(रायपुर) युवाओं को स्वरोजगार से जोडऩे हेतु प्रशिक्षण आयोजित

  • 27-Sep-25 01:54 AM

रायपुर, 27 सितम्बर (आरएनएस)। लाइवलीहुड कॉलेज, जोरा (रायपुर) में उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा सूक्ष्म उद्यम विकास कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह एक दिवसीय कार्यक्रम छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य एवं उद्योग विभाग तथा भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक जिला परियोजना अधिकारी ऋचा पाठक द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं और इच्छुक प्रतिभागियों को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (रूस्रूश्व) क्षेत्र में स्वरोजगार एवं उद्यमिता के अवसरों के लिए तैयार करना था। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को उद्यमिता, व्यवसाय योजना निर्माण, विपणन रणनीतियाँ, वित्तीय प्रबंधन, शासकीय योजनाएँ एवं डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के उपयोग जैसी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं। उद्घाटन अवसर पर जिला उद्योग केंद्र रायपुर के प्रबंधक  संदीप वर्मा, डेविड देशमुख (शोधकर्ता), अभिषेक मैत्री ( शोधकर्ता), विक्की प्रसाद (शोधकर्ता), तथा भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान से सीनियर प्रोजेक्ट ऑफिसर अरविंद कुमार द्विवेदी, डॉ. संदीप यादव (प्रोजेक्ट ऑफिसर) और हिमांशु कुमार (प्रोजेक्ट ऑफिसर) उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से संदीप वर्मा ने विभिन्न शासकीय योजनाओं पर विस्तार से जानकारी साझा की। इस अवसर पर अरविंद कुमार द्विवेदी ने कहायह कार्यक्रम स्थानीय स्तर पर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इसका उद्देश्य युवाओं को रोजगारदाता बनने के लिए प्रेरित करना है ताकि वे आत्मनिर्भर बनें और अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकें। यह पहल युवाओं में उद्यमिता की भावना को बढ़ावा देने और स्वरोजगार के नए अवसर सृजित करने की दिशा में एक सशक्त कदम साबित होगी।
त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment