(रायपुर) यूथ कांग्रेस नेता भावेश शुक्ला पर एफआईआर दर्ज

  • 20-Sep-25 01:23 AM

रायपुर, 20 सितम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारियों को प्रदर्शन करना भारी पड़ा है. रायपुर पुलिस ने अलग-अलग प्रदर्शन को लेकर यूथ कांग्रेस नेता भावेश शुक्ला और एनएसयूआई नेता प्रशांत गोस्वामी समेत अन्य के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. बता दें कि यूथ कांग्रेस ने खेल संचालनालय में घोटालों के आरोप के साथ प्रदर्शन किया था, तो वहीं एनएसयूआई ने गजानंद इंस्टीट्यूट में प्रदर्शन किया था. इस दौरान पीसीसी चीफ दीपक बैज के निर्देश पर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने एसएसपी से मुलाकात की थी. वहीं एसएसपी डॉक्टर लाल उमेंद्र सिंह के कहा कि एक डेलीगेट से हमने मुलाकात की है. वहां आवेदन आए थे. और उनके पास उस बात का कंटेंट है. कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज हुए है. उन्होंने ने कहा कि किसी भी प्रकार से प्रदर्शन करने दौरान प्रदर्शन करने का रूप तय होना चाहिए।
त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment