
(रायपुर) यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज से दो दिवसीय छग प्रवास पर
- 04-Nov-23 09:48 AM
- 0
- 0
0-प्रदेश के कई जिलों में आमसभा व रोड शो में होंगे शामल
रायपुर, 04 नवंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा क पक्ष में प्रचार करने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे सीधे डोंगरगांव जाएंगे और वहां भी भाजपा के पक्ष में आमसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा सूत्रों की माने तो वे दोपहर 2 बजे पंडरिया के लिए रवाना हो जाएंगे और वहां भी एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पंडरिया के बाद उनका कार्यक्रम कवर्धा शहर में होगा। कवर्धा में आज उनका रोड शो रखा गया है। कवर्धा से वे सीधे राजधानी रायपुर आएंगे और यहां भाजपा के स्थानीय नेताओं से संक्षिप्त मुलाकात के बाद बीरगांव में सभा और रोड शो करेंगे। रात 8 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में योगी आदित्यनाथ आराम करेंगे. 5 नवंबर को फिर कई विधानसभाओं में धुआंधार प्रचार योगी आदित्यनाथ करेंगे। सीएम योगी लगभग 11 बजे बीजापुर में आमसभा को संबोधित करेंगे. 12.30 बजे बस्तर पहुंचकर आमसभा करेंगे. योगी आदित्यनाथ 2.10 बजे राजनांदगांव में सभा और रोड शो करेंगे. शाम 4.30 बजे भाटापारा में सभा और रोड शो करेंगे और फिर राजधानी रायपुर पहुंच जाएंगे।
डीके-
००
Related Articles
Comments
- No Comments...