
(रायपुर) रकम दुगना करने का झांसा देकर 20 लाख से अधिक की ठगी
- 08-Oct-23 06:00 AM
- 0
- 0
रायपुर, 08 अक्टूबर (आरएनएस)। क्रिप्टो करेंसी नेटवर्क मार्केटिंग में पैसा लगाने पर 6 माह में दुगना रकम देने का झांसा देकर 20 लाख से अधिक की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थिया की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया कुमारी ललीता सोना 34 वर्ष शांतिनगर सिविल लाइन की रहने वाली है। प्रार्थिया ने थाना में शिकायत किया कि होटल ट्रीटोन तेलीबांधा में आरोपी तेजकुमार पुरी, समीर मिश्रा व सत्यवति दुबे ने प्रार्थिया को क्रिप्टो करेंसी नेटवर्क मार्केटिंग प्रोजेक्टर में पैसा लगाने पर 6 माह में रकम दुगुना करने का झांसा देकर 20 लाख 25 हजार रुपए ले लिए और फरार हो गए। प्रार्थिया की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
बंछोर
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...