(रायपुर) रतनपुर में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने की व्यापारियों से मुलाकात

  • 26-Sep-25 01:39 AM

रायपुर, 26 सितम्बर (आरएनएस)। रतनपुर प्रवास के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों से भेंट कर उनसे आत्मीय संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने व्यापारियों को स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में योगदान देने का आह्वान किया। राज्यमंत्री ने कहा कि आज का समय 'आत्मनिर्भर भारतÓ का है और इसमें सबसे बड़ी भूमिका छोटे-बड़े व्यापारियों की। अपने संबोधन में तोखन साहू ने कहा कि भारतीय संस्कृति और परंपरा हमेशा से आत्मनिर्भरता की राह दिखाती रही है। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि स्थानीय और स्वदेशी उत्पादों को अधिक से अधिक बढ़ावा दें। इससे न केवल स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी सशक्त होगी। उन्होंने युवाओं से भी आग्रह किया कि रोजगार और व्यवसाय में स्वदेशी उत्पादों का उपयोग बढ़ाएं। केंद्रीय राज्यमंत्री ने 'जीएसटी बचत उत्सवÓ कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल व्यापारियों के लिए सहूलियत का माध्यम है बल्कि ग्राहकों को भी लाभ पहुंचाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसे आयोजन व्यापार जगत और उपभोक्ताओं के बीच आपसी विश्वास को और मजबूत करेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment