(रायपुर) राजधानी के अशोका हॉस्पिटल पर लगा 50 हजार रूपये का जुर्माना

  • 06-Oct-25 02:06 AM

रायपुर, 06 अक्टूबर(आरएनएस)। रायपुर नगर निगम ने मेडिकल वेस्ट बाहर फेंकने और स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने के मामले में पंडरी स्थित अशोका हॉस्पिटल पर 50 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है। निगम की यह कार्रवाई शहर में बढ़ती गंदगी और स्वास्थ्य जोखिमों को रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
बता दें कि नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग को हाल ही में एक जनशिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि अशोका हॉस्पिटल के परिसर से गंदा पानी और मेडिकल वेस्ट बाहर फेंका जा रहा है। इस पर आयुक्त के आदेश पर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीति पाणिग्रही के नेतृत्व में निरीक्षण टीम बनाई गई। निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि अस्पताल परिसर के सामने की वेस्ट पाइप लाइन टूटी हुई थी, जिससे दूषित पानी और मेडिकल वेस्ट का रिसाव सड़क पर हो रहा था। इसके चलते आस-पास के क्षेत्र में दुर्गंध फैल रही थी और संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ था। अस्पताल प्रबंधन से इस संबंध में जवाब मांगा गया, लेकिन उनके पास उचित सफ ाई या समाधान नहीं था। इसके बाद निगम अधिकारियों ने मौके पर ही 50 हजार का जुर्माना लगाया और पाइपलाइन को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीति पाणिग्रही ने कहा कि नगर निगम द्वारा सभी निजी अस्पतालों, क्लीनिकों और पैथोलॉजी सेंटर्स को साफ-सफाई बनाए रखने और मेडिकल वेस्ट के वैज्ञानिक निस्तारण के लिए निर्देश दिए गए हैं। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर दोबारा इस तरह की गलती पाई गई तो अस्पताल का ऑपरेशन लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है।
लोकेश
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment