(रायपुर) राजधानी के सराफा कारोबारी पर आईटी की दबिश

  • 05-Feb-25 07:02 AM

रायपुर, 05 फरवरी (आरएनएस)। राजधानी रायपुर में इनकम टैक्स विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर बाजार स्थित ए.एम. ज्वेलर्स पर छापा मारा है। केंद्रीय आईटी टीम द्वारा की जा रही इस छापेमारी से शहर में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आईटी अधिकारियों की एक बड़ी टीम ने सुबह दुकान पर दबिश दी और वहां दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। दुकान के अंदर अधिकारियों द्वारा रिकॉर्ड की गहन जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति और कर चोरी की आशंका के चलते की गई है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
डीके-
००००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment