(रायपुर) राजधानी में कांग्रेस ने निकाली भरोसा यात्रा

  • 02-Oct-23 08:44 AM

रायपुर, 02 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाये जा रहे अभियान कांग्रेस भरोसा यात्रा का आज गांधी जयंती दिवस के अवसर पर राजधानी के चारों विधानसभा क्षेत्रों में रैली निकाली गई। इस अवसर पर कांग्रेस के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। )
रायपुर पश्चिम विधानसभा में सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजनों के साथ छत्तीसगढ़ की जनता के विश्वास और उम्मीद पर खरा उतरने बाइक रैली निकाली गई। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि प्रदेश सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं से प्रदेश की जनता का सम्पूर्ण विकास हो रहा है। इसी विश्वास को आगे बढ़ाने छत्तीसगढ़ में पुन: 2023 में कांग्रेस की सरकार लाने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा पूरे प्रदेश के सभी 90 विधानसभाओं में आज जनता का भरोसा कायम रखने बाइक रैली के माध्यम से कांग्रेस भरोसा यात्रा निकाली गई। बाइक रैली साईंस कॉलेज हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद शुरू हुई और आमापारा से होते हुए गुरु घासीदास प्लाजा, अग्रसेन चौक, कबीर चौक रामनगर, पहाड़ी चौक शुक्रवारी बाजार, गुढिय़ारी पड़ाव होते हुए मारूति मंगलम, खमतराई दुर्गा मंदिर, अंडर ब्रिज, महतारी चौक, कोटा, मोहबा बाजार, टाटीबंध, सरोना, रायपुरा, गोल चौक होते हुए डंगनिया से तात्यापारा, रामसागर पारा, तेलघानी नाका चौक होते हुए वापस एनआईटी के सामने आकर समाप्त हुई। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार द्वारा जो जनहितकारी कार्य लगातार साढ़े चार वर्षों में किये गए हैं, उन्हीं कार्यों की सफलता की यात्रा है। 
डीके-
०००
)




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment