
(रायपुर) राजधानी में देर रात तक खुले रहने वाले 7 बार-क्लबों का लाइसेंस निलंबित
- 29-Sep-25 03:18 AM
- 0
- 0
रायपुर, 29 सितबंर (आरएनएस)। राजधानी रायपुर में देर रात तक संचालित होने वाले बार और क्लब के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सात बार-क्लबों का लाइसेंस तीन दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है। यह कार्यवाही कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर हुई। यह कदम शहर में बढ़ते अनुशासनहीन माहौल और कानून-व्यवस्था पर असर डालने वाली गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है।
राजधानी में रात 12 बजे के बाद भी खुले रहने वाले बार और क्लबों पर यह कार्रवाई हुई है इनमें जूक पब, मोका, फ्लोरेंस, हाइपर क्लब, रॉयल रिट्रीट, सेमरॉक और द सिमर्स बार शामिल हैं। इन सभी प्रतिष्ठानों को तीन दिनों के लिए बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह केवल अस्थायी कार्रवाई है, लेकिन यदि भविष्य में नियमों का उल्लंघन दोहराया गया तो उनके लाइसेंस को स्थायी रूप से निलंबित करने की कार्यवाही की जाएगी।
उक्त सभी प्रतिष्ठानों को नियमों का उल्लंघन करते पाया गया, जिसके चलते तीन दिनों के लिए लाइसेंस निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है। नियमों का उल्लंघन बना वजह नियमों के अनुसार, रायपुर में बार और क्लबों को आधी रात 12 बजे तक ही संचालन की अनुमति है। इसके बाद भी यदि कोई प्रतिष्ठान खुला रहता है तो यह प्रत्यक्ष तौर पर नियमों का उल्लंघन है। जिला प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कई बार-क्लब रातभर खुले रहते हैं और यहां देर रात तक शराब परोसी जाती है। इसी आधार पर छापामार कार्रवाई की गई।
प्रशासन ने साफ कर दिया है कि अगर भविष्य में कोई भी बार या क्लब इस तरह से नियमों की अवहेलना करता है, तो उसके लाइसेंस को पूरी तरह से निलंबित करने में संकोच नहीं किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम आम नागरिकों की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और शहर में अनुशासन कायम करने के लिए उठाया गया है।
लोकेश
000
Related Articles
Comments
- No Comments...