(रायपुर) राजधानी में नर्स की हत्या,प्रेमी गिरफ्तार

  • 09-Oct-25 01:29 AM

रायपुर, 09 अक्टूबर(आरएनएस)। राजधानी रायपुर के टिकरापारा थानाक्षेत्र में एक नर्स की हत्या का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने मृतका के पे्रमी को वारदात के दो घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया। घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र के लालपुर पटेल चौक की है। पुलिस लव ट्रायंगल में हत्या होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मूलत: चिरमिरी की रहने वाली प्रियंका दास  (23) राजधानी रायपुर के लालपुर स्थित पटेल चौक में अन्य युवतियों के साथ किराये के कमरे में रहती थी तथा एमएमआई अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के पद पर काम कर रही थी। हर रोज की तरह आज गुरूवार दोपहर को जब प्रियंका की रूम मेट उनसे मिलने उसके कमरे पहुंची तो देखा कि प्रियंका खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी है। जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही टिकरापारा पुलिस और फॉरेंसिक की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक प्रियंका की दोस्ती दुर्गेश नामक युवक से थी, इसके अलावा चिरमिरी के सन्नी नामक युवक से भी पिछले 7 साल से फ्रें डशिप थी जिसके चलते युवती का दुर्गेश से विवाद चल रहा था। मामले में पुलिस घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर आरोपी युवक दुर्गश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है तथा उससे पुछताछ कर रही है।
लोकेश
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment