(रायपुर) राजधानी में वर्षा के कारण अनेक वार्डों में जलभराव
- 10-Jul-25 08:22 AM
- 0
- 0
० निचली बस्तियां हुई जलमग्र
० नगर निगम का अमला हुआ सक्रिय
रायपुर, 10 जुलाई (आरएनएस)। राजधानी में आज निरंतर वर्षा के कारण अनेक क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। खारून नदी का भी जलस्तर बढ़ते जा रहा है। जिसे देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचे।
महापौर के निर्देश के बावजूद भी अब निगम के नालियों की सफाई की कलई खुलती जा रही है। विभिन्न वार्डों के पार्षद एवं जोन आयुक्त वस्तुस्थिति की जानकारी ले रहे है। निगम इसकी साफ सफाई करोने के लिए जेसीबी और फ ोनलैन का सहारा ले रहा है।
नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 4 के अंतर्गत मौलाना अब्दुल ररूफ वार्ड के अंतर्गत शास्त्री बाजार के सामने मुख्य बाजार मार्ग पर बंजारी वाले बाबा की मजार से एवरग्रीन चौक तक जाने वाले मार्ग पर दुकानों के सामने से पााटों को दो जेसीबी मशीन की सहायता से तोड़कर सड़क में जल भराव की समस्या को दूर करने कार्यवाही जोन 4 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर जोन 4 जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव और जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री वीरेन्द्र चंद्राकर की उपस्थिति में की गयी.
बंजारी वाले बाबा की मजार से एवरग्रीन चौक जाने वाले मार्ग में दुकानों के सामने सड़क किनारे नाली पर बनाये गए लगभग 30 पाटों को जेसीबी मशीन से तोड़कर हटाया गया और भारी मात्रा में नाली बन्द होने के चलते जाम नाली का मलमा हटाकर सफाई करवाई गयी और जल के भराव की समस्या को शास्त्री बाजार के सामने मुख्य मार्ग में दूर किया गया।
0000
Related Articles
Comments
- No Comments...