(रायपुर) राजधानी में सफाई ठेके को लेकर पार्षद और सफाई ठेकेदारों के बीच घालमेल

  • 25-Sep-25 07:55 AM

0-सफाई ठेकेदार निर्धारित कमिशन देकर पार्षदों से अनुशंसा कर ले रहा काम

0-वार्डों में अकुशल श्रमिकों का ठेकेदार कर रहे आर्थिक शोषण

रायपुर, 25 सितबंर (आरएनएस)। राजधानी रायपुर में साफ-सफाई के ठेके को लेकर पार्षद लामबंद हो गए हैं। इसके चलते प्रत्येक जाने कमिश्नर अलग-अलग वार्डों में सफाई कर्मचारियों को प्लेसमेंट कंपनी के माध्यम से निविदा आमंत्रित कर रहे हैं। ज्ञात रहे वार्ड के पार्षद और ठेेकेदार के घालमेल के चलते साफ-सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

राजधानी रायपुर में साफ-सफाई के ठेके का मुद्दा इस समय गरमा गई है। राजधानी में 10 जोन है, प्रत्येक जोन 6 से 7 वार्ड आते हैं। यहां पर सफाई का ठेका लेने के लिए स्थानीय विधायक अपने-अपने चहेते ठेकेदारों को ठेके दिलाने के लिए सक्रिय हो जाते हैं।

उत्तर प्रदेश की लखनऊ की एक एजेंसी ने फिलहात राजधानी में एक ठेका एजेंसी चलाने का आफर दिया है, जिसको लेकर एमआईसी की बैठक में काफी हंगामा हुआ, जिसके चलते अलग-अलग ठेका वार्ड वार दिया जा रहा है। राजधान में पुराने ठेकेदार और नए ठेकेदार मिलकर काम करते हैं। अकुशल श्रमिकों को पूरा वेतनमान न देकर उनका आर्थिक शोषण करते हैं, श्रमिकों ने बताया कि उन्हें बोनस भी नहीं दिया जाता है। पुराने ठेकेदार और नये ठेकेदार और वार्ड का सफाई दरोगा कहे जाने वाले कर्मचारी की मिलीभगत के कारण इस समय सफाई व्यवस्था चौपट हो गई। सफाई ठेकेदार अपनी राजनीति पकड़ के चलते अपने  ठेके में अनुपस्थित मजदूरों का वेतन आहरण भी करवा लेता है, जिसके कारण स्वास्थ्य अधिकारी दबाव में रहते हैं। वे अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन निकालने के लिए आपत्ति करते हैं, लेकिन दबाव में इस समय वे कुछ नहीं कर पाते।

जोन क्रमांक 3 के द्वारा हाल ही अकुशल कर्मचारियों के लिए निविदा आमंत्रित की गई है, जिसके 15 सफाई कर्मचारियों के लिए 23 लाख रूपए न्यूनतम दर रखा गया है। इच्छुृक ठेकेदार इसका ठेका ले सकते हैं। नगर निगम साफ-सफाई में करोड़ रूपए खर्च करता है, लेकिन नतीजा सिफर रहता है। राजधानी में जोन कमिश्रर तीन द्वारा टेण्डर जारी किया गया है।

शंकर नगर वार्ड में भी प्लेंसमेंट एजेंसी से सफाई कर्मचारियों से ठेका जारी किया गया है। एक ही वार्ड में 60 लाख का ठेका जारी किया गया है। कुल 83 लाख का ठेका जारी किया गया है। इस समय जोन पार्षद भी अपने-अपने वार्डों में अपने चहेतों को ठेका दिलाने के लिए सक्रिय हो गए हैं। जोन कमिश्रर तीन के अनुसार यहां पर ठेकेदारों को अपने कार्य संबंधित कार्य की जानकी देना होगा।

मोतीबाग पानी टंकी में सम्पवेल पंप हाउस का निर्माण

नगर निगम द्वारा मोतीबाग स्थित पंप हाउस में पानी की आपूर्ति के लिए एक सम्पवेल पंप हाउस का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 110 किलोवाट और 150 हार्स पॉवर का पंप मीटर सेट एवं इलेक्ट्रिक पैनल लगाया जाएगा। इसके लिए 97 लाख का टेण्डर जारी किया गया है। कार्यपालन यंत्री के द्वारा यह कार्य कराया जाएगा।
शर्मा
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment