(रायपुर) राजधानी रायपुर से नक्सली दंपत्ति गिरफ्तार

  • 26-Sep-25 01:11 AM

रायपुर, 26 सितबंर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ पुलिस की स्पेशल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एसआईए)ने राजधानी के चंगोराभाठा इलाके से एक नक्सली दंपत्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली दंपत्ति के पास से एक ऑटोमैटिक रिवॉल्वर भी जब्त किया गया है। बताया जाता है कि गिरफ्तार दंपत्ति बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके के निवासी हैं तथा दोनों नक्सली शहर में शहरी नेटवर्क संचालित कर रहे थे। गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान जग्गू उर्फ रमेश कुरसम (28) और कमला कुरसम (27) के रूप में हुई है। महिला नक्सली कमला कुरसम को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, जबकि पुरुष नक्सली जग्गू को एसआईए  ने तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ डीडी नगर थाना में यूएनपीए अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है। एसआईए द्वारा दोनों से पूछताछ की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी से शहर में सक्रिय शहरी नक्सली नेटवर्क के बारे में अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है। गिरफ्तारी के बाद स्थानीय पुलिस और एसआईए ने इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी है और आगे की कार्रवाई के लिए विशेष टीम गठित की गई है। बताया जाता है कि पकड़े गए दंपत्ति लंबे समय से शहरी क्षेत्रों में नक्सली गतिविधियों में शामिल थे और हथियारों के साथ छिपकर नेटवर्क चला रहे थे। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि शहर में नक्सली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा सकेगी और संभावित हमलों की योजना को रोका जा सकेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment