
(रायपुर) राजस्व विभाग की बड़ी कार्रवाई - 11.77 एकड़ अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर
- 13-Oct-25 02:32 AM
- 0
- 0
० लगातार तीसरे दिन प्रशासन ने अतिक्रमण पर की सख्त कार्रवाई
रायपुर, 13 अक्टूबर (आरएनएस)। रायपुर जिले में अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। राजस्व विभाग द्वारा ग्राम कांदूल और ग्राम काठाडीह में बड़ी कार्रवाई की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम कांदूल में दो अलग-अलग स्थानों पर लगभग 5–5 एकड़, कुल 10 एकड़ भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को राजस्व टीम ने ध्वस्त किया। यहां मुरूम रोड काटी गई और पिलर तोड़कर अवैध निर्माण को हटाया गया। इसी तरह ग्राम काठाडीह में 1.77 एकड़ भूमि पर की गई अवैध प्लॉटिंग पर भी कार्रवाई की गई। पूरी कार्रवाई कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार एसडीएम श्री नंद कुमार चौबे के नेतृत्व में अतिरिक्त तहसीलदार श्री राकेश देवांगन एवं उनके राजस्व की टीम ने की। गौरतलब है कि बीते एक सप्ताह में राजस्व विभाग ने रायपुर जिले के कई क्षेत्रों में अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध कार्रवाई की है।
०

)
Related Articles
Comments
- No Comments...