
(रायपुर) राजस्व विभाग द्वारा बकायादारों से वसूले गए नगद राशि
- 30-Sep-25 08:21 AM
- 0
- 0
रायपुर, 30 सितबंर (आरएनएस)। रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर रायपुर नगर निगम राजस्व विभाग द्वारा सभी 10 जोनों के अंतर्गत 70 वार्डों में चलाये जा रहे बकाया राजस्व वसूली अभियान के अंतर्गत आज रायपुर नगर निगम ज़ोन क्रमांक 10 के राजस्व विभाग की टीम द्वारा जोन 10 जोन कमिश्नर श्री विवेकानंद दुबे के नेतृत्व ओर जोन सहायक राजस्व अधिकारी श्री गौरीशंकर साहू, राजस्व निरीक्षक श्री नरेन्द्र सोनी सहित सभी राजस्व कर्मचारियों की उपस्थिति में नगर निगम ज़ोन 10 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 52,53,54 में बड़े बकायादारो को नोटिस,डिमांड बिल,अंतिम सूचना के बाद भी निगम को बकाया कर का भुगतान नही करने वाले कुल विभिन्न 8 व्यसायिक परिसरों में सीलबंदी की कार्यवाही की गई जिन पर कुल 3591381 रूपये की बकाया राशि देय थी। सीलबंद कार्यवाही के दौरान उक्त 8 में से 3 बड़े बकायादारों द्वारा स्थल पर ही नगर निगम जोन 10 राजस्व विभाग की टीम को 180000 रूपये की नगद राशि का बकाया राशि भुगतान कर दी गयी।
आर. शर्मा
000
Related Articles
Comments
- No Comments...