
(रायपुर) राज्यपाल डेका से मिले व्यापारी संगठन
- 29-Sep-25 03:53 AM
- 0
- 0
, 29 सितंबर (आरएनएस)। रायपुर के ऑटो रिटेल व्यवसायी एवं कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) सम्मानित सदस्य अमर पारवानी ने राज्यपाल रमेन डेका से राजभवन में सौजन्य भेंट कर नवरात्रि की बधाई दी एवं 22 सितंबर से प्रारंभ हुए जीएसटी बचत उत्सव के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान राज्यपाल ने उनसे जीएसटी के संबंध में चर्चा भी की। इस अवसर पर राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड, भारत सरकार एवं सीएआईटी के माध्यम से छत्तीसगढ़ सहित देशभर में चल रहे व्यापार-विकास की गतिविधियों, स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों व रायपुर में सीएआईटी छत्तीसगढ़ के नवीन प्रदेश कार्यालय के शुभारंभ होने की जानकारी दी । साथ ही नेक्सट जेन जीएसटी से बाजार में बढ़ रहे रौनक व बिक्री से राज्यपाल को प्रतिनिधियों ने अवगत कराया। इसके लिए व्यापारियों ने राज्यपाल का आभार जताते हुए कहा है कि राज्यपाल ने हमें आत्मीयता से समय दिया और सकारात्मक संवाद कर प्रोत्साहित किया।
त्रिपाठी
०
Related Articles
Comments
- No Comments...