
(रायपुर) राज्य प्रशासनिक सेवा एवं सचिवालय सेवा के अधिकारियों के बीच फेरबदल
- 30-Sep-25 01:03 AM
- 0
- 0
0 कई अफसरों को नया दायित्व, कुछ को अतिरिक्त प्रभार
रायपुर, 30 सितबंर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य प्रशासनिक सेवा एवं सचिवालय सेवा के अधिकारियों के बीच एक बार फिर बड़ा फेरबदल करते हुए कई अफसरों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रालय (महानदी भवन, नवा रायपुर) से जारी आदेश के अनुसार, कुछ अधिकारियों को नए विभागों में पदस्थ किया गया है, वहीं कुछ को उनके वर्तमान विभागों में यथावत रखा गया है। इसके अलावा कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है और आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा।
जारी आदेश के मुताबिक अनुसार संयुक्त सचिव कमलेश बसोड को परिवहन विभाग में यथावत रखा गया है, यानी वे अपनी वर्तमान जिम्मेदारी का निर्वहन पहले की ही तरह करते रहेंगे। दूसरी ओर, उप सचिव रामप्रसाद चौहान (रा.प्र.से.), जो पूर्व में गृह एवं जेल विभाग में पदस्थ थे, उन्हें अब परिवहन विभाग में पदस्थ किया गया है। इसी क्रम में, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में पदस्थ उप सचिव विभोर अग्रवाल (रा.प्र.से.) को उच्च शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इससे पहले वे समाज कल्याण विभाग का अतिरिक्त दायित्व संभाल रहे थे, जिसे अब हटाकर उन्हें उच्च शिक्षा से जोड़ा गया है। वहीं वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में पदस्थ उप सचिव डी आर सोन्टापर को उनके पद पर यथावत रखा गया है। शासन ने उनकी वर्तमान पदस्थापना को जारी रखते हुए विभागीय स्थिरता बनाए रखने का संकेत दिया है। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग में उप सचिव के पद पर पदस्थ हेमिन बाधे को जनसंपर्क विभाग में स्थानांतरित किया गया है। जनसंपर्क विभाग में उनकी भूमिका अहम मानी जा रही है, विशेषकर वर्तमान राजनीतिक और विकासात्मक परिवेश को देखते हुए। सामान्य प्रशासन विभाग (कक्ष-13) में कार्यरत अवर सचिव सुश्री अंजू सिंह को अब वाणिज्यिक कर विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। इसी तरह वाणिज्यिक कर विभाग में पदस्थ अवर सचिव कृष्ण लाल कश्यप को उनके मौजूदा दायित्वों के साथ-साथ उच्च शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उन्हें यह प्रभार देते हुए शासन ने उम्मीद जताई है कि वे दोनों विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करेंगे।
लोकेश
000
Related Articles
Comments
- No Comments...