
(रायपुर) राज्य स्तरीय वृद्धजन दिवस पर मुख्यमंत्री ने की अहम घोषणाएं
- 01-Oct-25 10:57 AM
- 0
- 0
0 सियान गुड़ी और नए वृद्धाश्रमों की सौगात
रायपुर, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर राजधानी रायपुर के जोरा स्थित कृषि महाविद्यालय परिसर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज कल्याण एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने की।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार सियान गुड़ी नाम से एक नई पहल शुरू करने जा रही है। यह विशेष केंद्र उन बुजुर्गों के लिए होंगे, जिन्हें अपने घर में पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पातीं। इन केंद्रों में उन्हें रहने, खाने और स्वास्थ्य जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश के चार प्रमुख शहरों में पीपीई मॉडल पर आधुनिक वृद्धाश्रमों का निर्माण किया जाएगा। वहीं राजधानी रायपुर में एक विशेष सेवा केंद्र की स्थापना की जाएगी, जहां बुजुर्गों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता सामग्रियों जैसे व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र आदि की मरम्मत की सुविधा मिलेगी। अभी तक ऐसी स्थिति में उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ता था, लेकिन इस सेंटर के जरिए उन्हें राहत मिलेगी। इस आयोजन में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बुजुर्गों को सम्मानित भी किया गया और उनके अनुभवों को साझा किया गया।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...