(रायपुर) रात में कार चोरी हुई,सुबह मोबाईल पर मिला एक्सीडेंठ होने का नोटिफिकेशन

  • 06-Oct-25 12:54 PM

रायपुर, 06 अक्टूबर(आरएनएस)। राजधानी रायपुर के शंकर नगर इलाके में एक व्यक्ति ने रात में अपने घर के सामने कार खड़ी और सुबह उनके मोबाईल पर नोटिफिकेशन आया कि उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ है। दरअसल में चोरों ने रात में कार चोरी कर ली और रायपुर-महासमुंद मार्ग के तुमगांव इलाके में एक्सीडेंट कर छोड़ कर फरार हो गये। इसके बाद सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार को बरामद किया।.
मिली जानकारी के अनुसार शंकर नगर सेक्टर-2 निवासी मिलन चंद गाईन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि 4 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे उनके पिता ने कार क्रमांक सीजी04पीके9472 घर के बाहर खड़ी कर लॉक कर दिया था। अगले दिन सुबह करीब 6.40 बजे जब उन्होंने बाहर देखा तो कार वहां नहीं थी। परिजनों ने आसपास तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने मामला दर्ज किया तथा घटना स्थल के आसपास का सीसीटीव्ही फूटेज खंगाले तो फूटेज में दो शातिर नाबालिग रात के वक्त कार को चोरी करते नजर आये। जिसके बाद उनकी पहचान कर  दो नाबालिग बालकों को हिरासत में लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
लोकेश
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment