(रायपुर) रायपुर के तेलीबांधा में 17 सितम्बर को सशक्त भारत–सशक्त छत्तीसगढ़ विषय पर प्रदर्शनी

  • 16-Sep-25 02:50 AM

रायपुर, 16 सितम्बर (आरएएस):*सशक्त भारत–सशक्त छत्तीसगढ़ की प्रेरणादायक यात्रा* विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन 17 सितंबर को किया जा रहा है। आदि सेवा पर्व के अंतर्गत जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में केंद्र सरकार की विभिन्न उपलब्धियाँ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व एवं कर्तृत्व को रचनात्मक तरीके से प्रदर्शित किया गया है।

इस प्रदर्शनी में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सौभाग्य योजना का क्रियान्वयन, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति, सेना का सम्मान और सशक्तिकरण, वन रैंक वन पेंशन योजना, रक्षा निर्यात और सेना को आधुनिक हथियार एवं तकनीक मुहैया कराने की पहल का प्रदर्शन किया गया है। प्रदर्शनी में आतंकवाद एवं माओवादी हिंसा के खिलाफ सरकार की दृढ़ नीति, उरी और पुलवामा हमलों के बाद की निर्णायक सैन्य कार्रवाई और न्यायिक सुधारों के माध्यम से की गई मजबूत पहल को भी दर्शाया गया है।

मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत अभियान, डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप और एमएसएमई क्षेत्र को नई मजबूती मिली है। प्रदर्शनी के माध्यम से गरीबों को मुफ्त राशन, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत और जनधन खातों जैसी योजनाओं से करोड़ों लोगों के जीवन में आए बदलाव, छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख महिलाओं को मिल रही आर्थिक सहायता के बारे में जानकारी दी गई है।

इस प्रदर्शनी में नरेंद्र मोदी की प्रेरणादायक जीवन यात्रा, बचपन, ईमानदारी और साहस की कहानियाँ भी विशेष रूप से शामिल की गई हैं, जिससे युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में नवचेतना और विकास की भावना को मजबूत करना है।

---




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment