(रायपुर) रायपुर के पारागांव में आकाशीय बिजली का कहर,27 बकरियों की मौत

  • 24-Sep-25 03:25 AM

रायपुर, 24 सितम्बर (आरएनएस)। राजधानी रायपुर से सटे नवापारा क्षेत्र के पारागांव में शुक्रवार को तेज बारिश और गरज-चमक के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। महानदी किनारे चर रही 27 बकरियां-बकरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 7 बकरियां घायल बताई जा रही हैं। घटना के समय गांव के कुछ चरवाहे अपने मवेशियों को नदी किनारे ले गए थे, तभी अचानक मौसम बिगड़ गया और तेज बारिश शुरू हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गरज-चमक के साथ बिजली गिरी और उसके संपर्क में आने से सभी मवेशी वहीं गिर पड़े। घटना के बाद जब चरवाहे और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि अधिकांश बकरियां बिल्कुल शांत अवस्था में मृत पड़ी थीं। कुछ बकरियां कराहती हुई दिखीं, जिन्हें ग्रामीणों ने तुरंत गांव लाकर प्राथमिक इलाज देने की कोशिश की। पीडि़त पशुपालकों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यह उनकी जीविका का एकमात्र साधन था और इस घटना से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय राजस्व विभाग और पशु चिकित्सा टीम को जानकारी दी गई है। मौके पर पहुंचकर टीम ने मृत मवेशियों का पंचनामा तैयार किया और घायलों का इलाज शुरू किया। सरपंच और जनपद सदस्य ने प्रशासन से आपदा राहत मद से त्वरित सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है। इस घटना के बाद मौसम विभाग ने ग्रामीण इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। विभाग ने बताया कि आगामी दिनों में भी बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। लोगों से खुले मैदान, पेड़ और नदियों के किनारे से दूर रहने की अपील की गई है। त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment