(रायपुर) रायपुर-नागपुर रूट की ट्रेनें तीन दिन रहेंगी रद्द
- 16-Jan-25 02:12 AM
- 0
- 0
रायपुर, 16 जनवरी (आरएनएस)। रायपुर-नागपुर रूट के गोंदिया-गंगाझरी स्टेशनों के बीच समपार फ ाटक क्रमांक 510 पर 3 घंटे 45 मिनट का ट्रैफि क कम पावर ब्लॉक लेकर गर्डर लांच किया जाएगा। यह ट्रैफिक ब्लॉक 17 जनवरी को 22:10 से 18 जनवरी को 01.55 बजे तक 21 जनवरी को 23:20 बजे से लेकर 22 जनवरी को 03:05 बजे तक लिया जाएगा। इस दौरान कुछ रद्द ट्रेनें रहेंगी वहीं कुछ टे्रेनें देर से चलेंगी।
रद्द रहने वाली टे्रनें :-
68741 दुर्ग- गोंदिया पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को रद्द ।
68742 गोंदिया दुर्ग पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को रद्द।
68743 गोंदिया – नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को रद्द ।
68744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) – गोंदिया -पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को रद्द ।
68711 डोंगरगढ़ गोंदिया मेमू पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को रद्द .
68712 गोंदिया डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को रद्द ।
68713 गोंदिया – नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को रद्द ।
68716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- गोंदिया -पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को रद्द रहेगी।
68714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बालाघाट पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को रद्द ।
68715 बालाघाट- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) -पैसेंजर 18 एवं 22 जनवरी को रद्द ।
इस प्रकार कुछ ट्रेनें देर से चलेंगी जो कि निम्रलिखित है।
18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस को 17 जनवरी को 30 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा।
18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी टाटानगर एक्सप्रेस को 18 जनवरी को 15 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा।
18109 टाटा नगर नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस को 21 जनवरी को 1 घंटा 30 मिनट नियंत्रित करते हुए चलाया जाएगा ।
18239 गेवरा रोड नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस को 21 जनवरी को 01 घंटा 15 मिनट नियंत्रित करते हुए चलाया जाएगा।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...