
(रायपुर) रायपुर पुलिस ने मोबाइल फोन और नकदी चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार
- 08-Jul-25 12:43 PM
- 0
- 0
रायपुर, 08 जुलाई (आरएनएस)। रायपुर पुलिस ने मोबाइल फोन और नकदी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी हेमंत जाधव को गिरफ्तार किया है। यह चोरी की घटना 19 जून 2025 को आरंग थाना क्षेत्र के कलई के तालाब के पास हुई थी।
पुलिस के अनुसार, प्रार्थी छगन लाल साहू और उनके साथी ट्रक से सीमेंट लेकर उड़ीसा के संबलपुर गए थे। लौटते वक्त, उन्होंने अपने ट्रक के पास नहाने के लिए कपड़े रखे थे। जब वे वापस आए, तो पाया कि उनके कपड़ों में रखे मोबाइल फोन और नकदी गायब थी। इस घटना की शिकायत पुलिस को दी गई और मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की संयुक्त टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की। टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबीर की मदद से आरोपी हेमंत जाधव का पता चला और उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में हेमंत ने चोरी की घटना स्वीकार की।
गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल किया गया एक दोपहिया वाहन भी बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि हेमंत जाधव पहले भी फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर लाखों रुपये की ठगी के मामले में जेल जा चुका है।
आरोपी हेमंत जाधव, पिता प्रहलाद जाधव, उम्र 48 वर्ष, निवासी सुमीत लैण्डस्केप सेमरिया, थाना विधानसभा, रायपुर है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक राजेंद्र कंवर, प्र.आर. वीरेन्द्र भार्गव, जसवंत सोनी, आर. मुनीर रजा, लक्ष्मी नारायण साहू, तथा थाना आरंग के अन्य अधिकारी अश्वनी चंद्रवंशी और आर. महेन्द्र बघेल की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...