(रायपुर) रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर सेवा का शुभारंभ 18 सितंबर को, यात्रियों को मिलेगी नई सुविधा
- 17-Sep-25 02:52 AM
- 0
- 0
रायपुर, 17 सितंबर (आरएनएस): रायपुर और राजिम के बीच यात्रियों को अब सुगम और सस्ती रेल सेवा का विकल्प मिलेगा। 18 सितंबर को राजिम रेलवे स्टेशन से रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर सेवा की शुरुआत होगी। इस नई रेल सेवा का उद्घाटन सुबह 10:30 बजे किया जाएगा।
कार्यक्रम में वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल और रूपकुमारी चौधरी, विधायक इन्द्रकुमार साहू और रोहित साहू की उपस्थिति रहेगी।
इस सेवा से ग्रामीण क्षेत्रों से राजधानी रायपुर तक आना-जाना आसान होगा। खासकर छात्रों, नौकरीपेशा लोगों और व्यापारियों के लिए यह ट्रेन काफी उपयोगी साबित होगी। इसके अलावा, राजिम जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल तक सीधी रेल पहुंच से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अनुसार, अभी तक रायपुर से अभनपुर तक चलने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन को अब राजिम तक विस्तारित किया जा रहा है। 19 सितंबर 2025 से गाड़ी संख्या 68766/68767 रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर प्रतिदिन दोनों ओर से नियमित समय-सारणी के अनुसार चलेगी।
इस ट्रेन में 6 सामान्य श्रेणी के डिब्बे और 2 पावरकार सहित कुल 8 कोच होंगे।
नई रेल सेवा से स्थानीय लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी और क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...