(रायपुर) रायपुर रेलवे स्टेशन में जनरल टिकट मिलने की जगह बदलेगी

  • 13-Sep-25 06:42 AM

रायपुर, 13 सितंबर (आरएनएस)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक बिलासपुर द्वारा जनरल टिकट की लंबी लाइन को देखते हुए आम यात्री को सरलता से टिकट प्राप्त हो इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर रायपुर रेलवे स्टेशन के डीआरएम को तत्काल टिकट काउंटर स्थल बदलने के निर्देश दिये गये है। इसी कड़ी में मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन में वर्तमान अनारक्षित काउंटर जो स्टेशन के अंदर स्थित है उसे आरक्षण टिकट भवन में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। आरक्षण केंद्र में बहुत जल्द जनरल टिकट के काउंटर से यात्रियों को सुविधा मिलेगी। असुविधा न हो इसलिए रेलवे आरक्षण केंद्र में जनरल टिकट काउंटर खोल रहा है। साथ ही वाणिज्य विभाग के अधिकारियों निरीक्षकों और सुपरवाइजरों द्वारा बढ़ती हुई भीड़ पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। ज्ञातव्य है कि 22 सितंबर से दुर्गा पूजा शुरू हो रही है। इसके साथ ही दीपावली के अवसर पर आसपास के क्षेत्रों में आने जाने वाले यात्रियों की संख्या में व्यापक इजाफा होगा। दशहरा दिवाली के कारण ही रेलवे जल्द ही जनरल टिकट काउंटर खोलकर आमयात्रियों को राहत देने की तैयारी जोरशोर से कर रही है।
संदीप
००००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment