(रायपुर) रावणभाठा दशहरा मैदान में विजयादशमी महोत्सव का भूमिपूजन, सांसद बृजमोहन ने किया बैडमिंटन हॉल का लोकार्पण

  • 28-Sep-25 03:16 AM

० युवाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की पहल, बास्केटबॉल व वॉलीबॉल मैदान के लिए सांसद निधि से 10 लाख की घोषणा
० खेलों से मिलेगा युवाओं को अनुशासन और आत्मविश्वास : सांसद बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर, 28 सितम्बर (आरएनएस)। सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बृजमोहन अग्रवाल ने रविवार को राजधानी के ऐतिहासिक रावणभाठा दशहरा मैदान पर 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाले विजयादशमी महोत्सव का भूमिपूजन किया। अग्रवाल ने इस अवसर पर लगभग 40 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित बैडमिंटन हॉल का लोकार्पण भी किया। इस बैडमिंटन हॉल का निर्माण, श्री अग्रवाल द्वारा विधायक पद के दौरान दी गई विधायक निधि से किया गया था। उल्लेखनीय है कि इस हॉल का भूमिपूजन भी उन्होंने ही अपने हाथों से किया था। लोकार्पण अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए अग्रवाल ने कहा कि, खेलों को बढ़ावा देने के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है।खेल युवाओं में ऊर्जा, अनुशासन और आत्मविश्वास का संचार करते हैं। यह बैडमिंटन हॉल आने वाले समय में रायपुर और आसपास के खिलाडिय़ों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि रावणभाठा मैदान परिसर में बास्केटबॉल और वॉलीबॉल के लिए भी आधुनिक मैदान विकसित किए जाएंगे। जिसके लिए सांसद निधि से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की है इस अवसर पर महंत श्याम सुंदर दास जी, महापौर श्रीमती मीनल चौबे जी, नगर निगम सभापति श्री सूर्यकांत सिंह राठौर जी, रूढ्ढष्ट सदस्य श्री मनोज वर्मा जी, श्री गुरुचरण होरा जी, श्री अमित साहू,  बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल प्रेमी, स्थानीय नागरिक और भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
त्रिपाठी


)




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment