
(रायपुर) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर आज स्वच्छता अभियान
- 01-Oct-23 02:45 AM
- 0
- 0
रायपुर, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती 2 अक्टूबर की पावन अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम रखा गया है ! इस कार्यक्रम अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश चौधरी के निर्देशन में , नोडल अधिकारी डॉ संजीव मेश्राम एवम डॉक्टर प्रीति नारायण एवम जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीष मेजर वार के मार्ग दर्शन मे,चिकित्सा अधिकारियों, एवं कर्मचारी गण द्वारा साफ सफाई एवं स्वच्छता कर अपनी कार्यस्थल को सदैव साफ, सुथरा रखने का प्रण लिया गया है ! अनुपम गार्डन में रैली निकाली गई तत्पश्चात् 50 बिस्तर अस्पताल आयुर्वेदिक परिसर में सफ़ाई अभियान किया गया। इस अवसर पर अस्पताल प्रभारी डॉक्टर पामभोई एवम समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने जीवन काल में सभी लोगों को अपने घरों ,आसपास के क्षेत्र की साफ, सफाई रखने के लिए सदैव प्रेरित करते रहे हैं, जिससे कि हमारी प्रकृति एवं पर्यावरण सदैव स्वच्छ व सुरक्षित रह सके और सभी लोग स्वस्थ, निरोगी व विभिन्न बीमारियों से बच सके! हम सभी को अपने जीवन में उनके आदर्शों ,अनुशासन ,अहिंसा व सत्य जैसे नियमों का सदैव पालन करना चाहिए ।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...