(रायपुर) राहुल गांधी ने दीपक बैज को दी जन्मदिन की बधाई

  • 14-Jul-25 12:53 PM

= अर्जुन झा =
रायपुर, 14 जुलाई (आरएनएस)। यह तस्वीर छत्तीसगढ़ के कांग्रेसजनों को संदेश देती प्रतीत हो रही  है कि राहुल गांधी अब केवल काम करने वाले कांग्रेसियों को ही महत्व देंगे। देशभर से एकत्र कांग्रेस के आदिवासी नेताओं के बीच राहुल गांधी ने आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को उनके जन्मदिन की बधाई दी और डटकर काम करने को कहा।
राहुल गांधी देश के सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं के कामकाज पर पैनी निगाह रखे हुए हैं और मूल्यांकन भी कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के कामकाज से राहुल गांधी काफी संतुष्ट हैं और संभवत: इसे अन्य प्रदेश अध्यक्षों के लिए नजीर मानकर चल रहे हैं। दीपक बैज जमीन पर उतरकर पार्टी और जनहित में लगातार काम करते आ रहे हैं। उनके कामकाज और सफलताओं की सूची बड़ी लंबी है। यही वजह है कि जन्मदिन पर दीपक बैज को राहुल गांधी ने न सिर्फ बधाई दी, बल्कि उनकी हौसला अफजाई भी की। अपने आलाकमान से बधाई और आशीर्वाद मिलना किसी भी कांग्रेस नेता के लिए बड़ी बात है। इससे छत्तीसगढ़ के बड़े नेताओं को सबक लेना चाहिए।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment