
(रायपुर) रिवाल्वर देशी कट्टा और कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर अरेस्ट, मुजगहन पुलिस ने दबोचा
- 09-Oct-25 01:14 AM
- 0
- 0
रायपुर, ०९ अक्टूबर (आरएनएस)। रिवाल्वर देशी कट्टा और कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर अरेस्ट हुआ है, मुजगहन पुलिस ने बताया, 09.10.205 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मुजगहन क्षेत्रांतर्गत बोरियाकला स्थित धनेली रोड हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के सामने मुर्गी फार्म के पास एक व्यक्ति अपने हाथ में रिवाल्वर लेकर आने जाने वाले लोगों को डरा धमकाकर भयभीत कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी मुजगहन को आरोपी को रिवाल्वर के साथ रंगे हाथ पकडने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना मुजगहन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ कर आरोपी को थाना सिविल लाईन एवं मुजगहन का हिस्ट्रीशीटर बादल बेहरा के रूप में चिन्हांकित किया गया। रिवाल्वर रखने के संबंध में बादल बेहरा से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था। जिस पर आरोपी बादल बेहरा से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त रिवाल्वर के अतिरिक्त 01 नग देशी कट्टा तथा 01 जिन्दा कारतूस को घर में छिपा कर रखना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी की निशानदेही पर देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस को भी बरामद किया गया। आरोपी बादल बेहरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 नग रिवाल्वर, 01 नग देशी कट्टा व 01 नग जिन्दा कारतूस जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मुजगहन में अपराध क्रमांक 221/25 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। आरोपी बादल बेहरा थाना सिविल लाईन एवं मुजगहन का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट, आम्र्स एक्ट, प्रतिबंधात्मक धाराओं सहित अन्य मामलों के लगभग 02 दर्जन अपराध पंजीबद्ध है। गिरफ्तार आरोपी बादल बेहरा पिता स्व. अशोक बेहरा उम्र 29 साल निवासी हाऊसिंग बोर्ड कालोनी ब्लॉक नंबर 49 बोरियाकला थाना मुजगहन जिला रायपुर।
त्रिपाठी
०
Related Articles
Comments
- No Comments...