(रायपुर) रिवाल्वर व जिंदा कारतूस के साथ पकड़ाये दो युवक

  • 11-Oct-25 03:26 AM

रायपुर, 11 अक्टूबर(आरएनएस)। थाना सिविल लाइन पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम नें दो आरोपियों को रिवॉल्वर और जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक रिवॉल्वर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। मामले में आरोपियों के खिलाफ  धारा 25 आम्र्स एक्ट 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आज 11 अक्टूबर 2025 को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि सिविल लाइन क्षेत्र स्थित शिव मंदिर के पास एक मकान में एक युवक रिवॉल्वर रखे हुए है। सूचना पर पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर छापा मारा और मकान में मौजूद युवक अमानत अली, पिता अफसर अली, उम्र 20 वर्ष, निवासी शिव मंदिर के पास, पंडरी थाना सिविल लाइन से पूछताछ की तथा तलाशी ली तो उसके कमरे से एक रिवॉल्वर बरामद हुआ। रिवाल्वर के संबंध में आरोपी कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। पूछताछ में उसने बताया कि रिवॉल्वर के कारतूस उसके साथी सिमोन पांडे के पास हैं। जिसके बाद पुलिस ने सिमोन पांडे, पिता सुनील पांडे, उम्र 21 वर्ष, निवासी काली नगर, ताज नगर, थाना सिविल लाइन रायपुर को भी गिरफ्तार कर उसके पास से दो जिंदा कारतूस जब्त किया है। मामले में
दोनों आरोपियों के खिलाफ  आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी अमानत अली पहले भी चोरी के एक मामले में जेल जा चुका है।
लोकेश
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment