
(रायपुर) रिसर्च टू रियलिटी कॉमर्स एंड मैनेजमेंट एक्सपो 2025
- 28-Sep-25 03:06 AM
- 0
- 0
० -अग्रसेन कॉलेज-महंत कॉलेज ने किया आयोजन; स्टार्टअप विचारों को मिला मंच
रायपुर, 28 सितम्बर (आरएनएस)। राजधानी रायपुर के अग्रसेन महाविद्यालय और महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय में 'रिसर्च टू रियलिटी कॉमर्स एंड मैनेजमेंट एक्सपो 2025Ó का भव्य आयोजन किया गया। वाणिज्य शोध केंद्र, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा संस्थान नवाचार परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का मकसद वाणिज्य एवं प्रबंधन क्षेत्र में शोधार्थियों द्वारा किए जा रहे शोध कार्यों, नवाचारों और स्टार्टअप विचारों को एक साझा मंच प्रदान करना था। अकादमिक ज्ञान को व्यावहारिक धरातल पर लाए जाने के उद्देश्य से और समाजोपयोगी समाधान विकसित किए जा सकें। आयोजित कार्यक्रम में शोधार्थियों ने अलग-अलग विषयों पर अपने मॉडल भी प्रेजेंट किए। मुख्य अतिथि प्रो. गोयल ने छात्रों को समाजोपयोगी शोध की प्रेरणा देते हुए कहा कि शोध तभी सार्थक होता है जब वह जनहित में हो और वास्तविक समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करे। डॉ. विजय अग्रवाल ने इस आयोजन को नवाचार की दिशा में एक अभिनव पहल बताते हुए कहा कि रिसर्च को मॉडल के रूप में प्रस्तुत करना शोध को व्यावसायिक रूप में बदलने का सशक्त माध्यम है। डॉ. देवाशीष मुखर्जी ने कहा कि शोध तभी सार्थक होता है जब वह समाज के लिए उपयोगी हो। इस एक्सपो का उद्देश्य विद्यार्थियों को शोध से उद्योग तक की यात्रा में मार्गदर्शन देना है। वहीं डॉ. युलेंद्र राजपूत ने इसे नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने वाला प्रभावशाली मंच बताया।
त्रिपाठी
०
Related Articles
Comments
- No Comments...