(रायपुर) रेलवे स्टेशन से चोरी हुई एक्टिवा, उड़ीसा के दो आरोपी गिरफ्तार, 1.60 लाख की गाड़ियां बरामद
- 24-Sep-25 10:49 AM
- 0
- 0
रायपुर,24 सितंबर (आरएनएस): शासकीय रेल पुलिस (जीआरपी) रायपुर ने दोपहिया वाहन चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने उड़ीसा के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.60 लाख रुपये मूल्य की दो होंडा एक्टिवा स्कूटरें बरामद की हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान केशबा सोना (32) और दुर्योधन सुनानी (45) के रूप में हुई है, जो दोनों नुवापाड़ा जिला (उड़ीसा) के रहने वाले हैं। फिलहाल दोनों आरोपी रायपुर में रह रहे थे। पुलिस ने उन्हें 24 सितंबर को क्रमशः दोपहर 1:30 और 1:40 बजे हिरासत में लिया।
**ऐसे हुआ चोरी का खुलासा**
यह मामला तब सामने आया जब दीप्ति चौधरी (22), निवासी बिलासपुर** ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी भाभी कंचन पिंजानी की होंडा एक्टिवा (नंबर: CG04CR3570, कीमत: ₹1 लाख) 23 अगस्त 2025 को रायपुर रेलवे स्टेशन की टू-व्हीलर पार्किंग से चोरी हो गई थी।
शिकायत 25 अगस्त को दर्ज की गई, जिसके बाद जीआरपी ने अपराध क्रमांक 107/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2), 317(2), और 3(5) में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
**मुखबिर की सूचना से मिली सफलता**
रेल पुलिस अधीक्षक और उप पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जीआरपी थाना प्रभारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ के दौरान केशबा सोना ने न सिर्फ रेलवे स्टेशन से एक्टिवा चोरी करना स्वीकार किया, बल्कि रायपुर के लक्ष्मीनगर, टिकरापारा क्षेत्र से भी एक अन्य एक्टिवा चोरी करने की बात कबूल की। यह वाहन थाना टिकरापारा में दर्ज अपराध क्रमांक 270/2021 से जुड़ा था और इसकी अनुमानित कीमत ₹60,000 है।
**बरामद वाहन और आगे की कार्रवाई**
पुलिस ने दोनों आरोपियों से कुल दो होंडा एक्टिवा स्कूटर जब्त किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 1.60 लाख रुपये आंकी गई है।
फिलहाल दोनों से आगे की पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या वे किसी बड़े वाहन चोरी गिरोह से जुड़े हैं।
---
Related Articles
Comments
- No Comments...