(रायपुर) लखपति दीदी योजना को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन
- 09-Jul-25 05:50 AM
- 0
- 0
रायपुर, 09 जुलाई (आरएनएस)। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा लखपति दीदी योजना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजधानी रायपुर में एक राष्ट्रीय क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 9 से 11 जुलाई तक आयोजित की जाएगी।
इस कार्यशाला में देश के 11 राज्यों से वरिष्ठ अधिकारी, मिशन संचालक, ग्रामीण विकास विशेषज्ञ, स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधि और अन्य संबंधित हितधारक शामिल होंगे। उद्घाटन समारोह में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव टी.के. अनिल, छत्तीसगढ़ की पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक, केंद्र सरकार की संयुक्त सचिव स्वाति शर्मा और राज्य शासन के सचिव भीम सिंह की उपस्थिति होगी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे लखपति दीदी के रूप में सफलता की नई मिसाल स्थापित कर सकें और अपने समुदाय में प्रेरणा का स्रोत बन सकें। कार्यशाला के दौरान विभिन्न रणनीतियों, कार्यक्रमों और योजनाओं पर चर्चा की जाएगी, जिससे ग्रामीण महिलाओं को अपने व्यवसाय को बढ़ाने और सशक्त बनने का अवसर मिलेगा।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...