(रायपुर) लग्जरी गाडिय़ों से मिला लाखों का गांजा

  • 21-Oct-24 07:05 AM

रायपुर, 21 अक्टूबर (आरएनएस)। राज्य में नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के तहत मंदिर हसौद थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लग्जरी गाडिय़ों से 2 क्विंटल गांजा बरामद किया है। इसकी कीमत 25 से 30 लाख रूपए आंकी जा रही है। इस कार्रवाई से शराब के कारोबार से जुड़े तस्करों में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन चलाया, जिसमें तस्करों की पहचान और उनकी गतिविधियों पर नजऱ रखी गई। गिरफ्तार तस्कर का नाम अभी उजागर नहीं किया गया है. पुलिस ने बताया कि तस्कर पुलिस से बचने के लिए रात में इन लग्जरी गाडिय़ों का इस्तेमाल करते थे, लेकिन खुफिया जानकारी के कारण पुलिस उन्हें पकडऩे में सफल रही। इस मामले में आगे की जांच जारी है और तस्करों के अन्य गिरोहों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने गाड़ी भी जब्त कर ली है और मामले की जांच के लिए जगह-जगह छापेमारी की जाएगी।
डीके-
०००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment