
(रायपुर) लाखों का गांजा खपाने राजधानी पहुंचे चार युवक गिरफ्तार
- 01-Oct-24 11:56 AM
- 0
- 0
0-जब्त गांजा 40 किलो से अधिक
रायपुर, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारककोटिक सेल की टीम ने मुखबीर की सूचना पर गांजा खपाने पहुंचे 4 तस्करों को दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। पूरा मामला पुरानीबस्ती थाना क्षेत्र का है। मुखबीर की सूचना पर टीम ने थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र अंतर्गत राधास्वामी नगर के पास छापा मारा। यहां गांजा खपाने पहुंचे आरोपी नीरज ताम्रकार पिता मुरली ताम्रकार उम्र 31 साल निवासी नारायण गंज नावघर के पास थाना टिकरिया जिला मण्डला मध्यप्रदेश, 02 संतोष साहू पिता गोपाल साहू उम्र 33 साल निवासी ग्राम परतेवा थाना राजिम जिला गरियाबन्द छ0ग0 हाल मठपारा कचना थाना खम्हारडीह रायपुर, 03 ईतवारी नागरची पिता गौर सिंग नगरची उम्र 20 साल निवासी सत्यम नगर सोसायटी के पास कचना थाना खम्हारडीह रायपुर तथा 04 तुलेश्वर साहू पिता घासी राम साहू उम्र 25 साल निवासी ग्राम परतेवा थाना राजिम जिला गरियाबन्द को दबोचा। आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी संतोष साहू द्वारा बताया गया कि वह अपने साथी तुलेश्वर साहू एवं इतवारी नागर्ची के साथ नीरज ताम्रकार द्वारा गांजा मंगाये जाने पर उड़ीसा बलांगीर से गांजा लाकर यहां नीरज ताम्रकार को सप्लाय करता है। जिस पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 किलोग्राम गांजा तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग चारपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 12,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 406/24 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
डीके-
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...