
(रायपुर) लाखों की विदेशी मुद्रा चोरी के मामले में फरार युवक गिरफ्तार
- 10-Jul-25 03:15 AM
- 0
- 0
रायपुर, 10 जुलाई (आरएनएस)। राजधानी रायपुर में 20 हजार अमेरिकी डॉलर (लगभग 17.3 लाख रुपये) की चोरी के मामले में फ रार चल रहे आरोपी नुरूल हुसैन को देवेन्द्र नगर थाना पुलिस और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि प्रार्थी सतीश जादवानी, जो कि विदेशी मुद्रा विनिमय का व्यवसाय करते हैं, ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी कंपनी जादवानी फॉरेक्स प्रा. लि. के रायपुर हेड ऑफिस से 3 जून 2025 को 20 हजार डॉलर का पैकेट बीके ट्रेवल्स, पुराना बस स्टैंड पंडरी, रायपुर से नागपुर ब्रांच भेजा गया था। यह पैकेट कर्मचारी अमोद गुप्ता द्वारा रात 8.30 बजे जमा किया गया था। अगले दिन नागपुर शाखा से सूचना मिली कि पार्सल बदला हुआ है और उसमें डॉलर नहीं हैं। इस पर जब रायपुर कार्यालय में संपर्क किया गया तो वहां मौजूद अनवर और तौफिक ने भी पार्सल बदले जाने की बात स्वीकारी। पुलिस द्वारा मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए साहिल गोधवानी और आयरिश जुनैद नामक दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है तथा उनके कब्जे से 20 हजार डॉलर नकद, चार मोबाइल फ ोन और एक हेक्टर कार जब्त की गई थी। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 38 लाख रुपये आंकी गई है। फरार नुरूल हुसैन गिरफ्तार मुख्य आरोपी नुरूल हुसैन पिता अनवर हुसैन (उम्र 18 वर्ष), निवासी ग्राम खरसिया, जिला रायगढ़ घटना के बाद से ही फरार था। पुलिस टीम द्वारा लगातार उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी और मुखबिरों को सक्रिय किया गया था। हाल ही में पुलिस को सूचना मिली कि नुरूल हुसैन एक स्थान पर मौजूद है, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में नुरूल हुसैन ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उसके खिलाफ थाना देवेन्द्र नगर में धारा 303(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...