(रायपुर) लाल चंदन की अंतरराष्ट्रीय तस्करी में बड़ा खुलासा, ईडी ने जब्त की 8.6 करोड़ की संपत्ति

  • 28-Sep-25 11:12 AM

रायपुर, 28 सितंबर (आरएनएस)। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाल चंदन की तस्करी में लिप्त आरोपी अब्दुल जाफर के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (श्वष्ठ) ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने आरोपी की 8.6 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली है। यह संपत्ति तस्करी से कमाए गए अवैध धन से खरीदी गई थी।
ईडी की जांच में सामने आया कि साल 2016 में जाफर ने रायपुर स्थित एक गोदाम में 576 लाल चंदन के ल_ों को छिपा रखा था, जिनका कुल वजन लगभग 11 टन था। इन लकडिय़ों को दुबई भेजने की तैयारी की जा रही थी।
राजस्व खुफिया निदेशालय (ष्ठक्रढ्ढ) को जब इसकी भनक लगी, तो उन्होंने 2 अक्टूबर 2016 को नागपुर में एक कंटेनर को रोका। जांच में कंटेनर से स्पंज आयरन के नीचे छिपाकर रखे गए 1,324 लाल चंदन के ल_े (करीब 14 टन) बरामद हुए।
नागपुर की कार्रवाई के बाद 4 अक्टूबर को रायपुर के गोदाम में छापेमारी की गई, जहां से और लाल चंदन जब्त किया गया। इसके बाद आरोपी अब्दुल जाफर को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल वह रायपुर जेल में बंद है और मामले की जांच जारी है।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment