
(रायपुर) लोकतंत्र की रक्षा के लिए उठे सवालों पर चुनाव आयोग दे स्पष्ट जवाब : दीपक बैज
- 18-Sep-25 01:32 AM
- 0
- 0
रायपुर,18 सितंबर (आरएनएस): प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा देश की चुनावी प्रक्रिया, विशेषकर मतदाता सूची में गड़बड़ियों को लेकर जो तथ्य और साक्ष्य सामने रखे गए हैं, वे बेहद गंभीर हैं और चुनावी प्रणाली की निष्पक्षता पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगाते हैं।
दीपक बैज ने कहा कि राहुल गांधी ने कर्नाटक में कांग्रेस समर्थक मतदाताओं को चिन्हित कर उनके नाम मतदाता सूची से हटाने के प्रमाण प्रस्तुत किए हैं। उदाहरण के तौर पर, कर्नाटक के अलंग विधानसभा क्षेत्र में 6018 मतदाताओं के नाम हटाए गए, जिनमें से अधिकांश उन बूथों से थे जहाँ 2018 में कांग्रेस को जीत मिली थी।
उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों के मोबाइल नंबरों का उपयोग कर मतदाता नाम हटाए गए, और जिन व्यक्तियों के नंबर से यह कार्रवाई हुई, उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी। एक उदाहरण में, एक ही नंबर से 12 मिनट में 14 मतदाता नाम हटाए गए, जबकि उस व्यक्ति को इसका कोई अंदाजा नहीं था।
कर्नाटक की सीआईडी ने इस विषय पर चुनाव आयोग को 18 पत्र भेजे, जिसमें जानकारी मांगी गई, लेकिन आयोग की ओर से कोई जवाब नहीं आया। यह चुप्पी संदेह को और गहरा करती है।
दीपक बैज ने सवाल उठाया कि चुनाव आयोग राजनीतिक दलों को डिजिटल वोटर लिस्ट क्यों नहीं दे रहा। इसके अलावा, सीसीटीवी फुटेज से जुड़े नियमों में बदलाव कर पारदर्शिता में कमी लाई गई है। यह चुनाव आयोग की भूमिका को लेकर जनता के बीच गंभीर सवाल खड़े करता है।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से भी इसी प्रकार के उदाहरण सामने आए हैं—एक ही पते पर 80 मतदाता दर्ज होना, बियर क्लब के पते पर 46 से अधिक मतदाता पंजीकृत होना, और एक ही मतदाता का नाम अलग-अलग जगहों पर दर्ज होना—ये सब दर्शाते हैं कि चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ियां हो रही हैं और वोटरों की पहचान चोरी की जा रही है।
दीपक बैज ने कहा कि यह सिर्फ एक राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि देश के लोकतंत्र की रक्षा का सवाल है। चुनाव आयोग को इन साक्ष्यों और सवालों का जवाब देना चाहिए, दोषियों की पहचान कर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि देश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर जनता का भरोसा कायम रह सके।
---
Related Articles
Comments
- No Comments...