(रायपुर) वर्षा काल में जलजनित रोगों को रोकने निगम की कारगर उपाय

  • 10-Jul-25 11:28 AM

रायपुर, 10 जुलाई (आरएनएस)। नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती मीनल चौबे, जल कार्य विभाग अध्यक्ष श्री संतोष सीमा साहू, आयुक्त विश्वदीप के निर्देश पर नगर निगम रायपुर के सभी 10 जोनों के जल विभाग द्वारा वार्डो में जोन क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सभी पावर पम्प और हैंड पम्प का डिसइन्फेक्शन कार्य वर्षा काल में जलजनित रोगों की कारगर रोकथाम करने हेतु अभियान चलाकर जोन स्तर पर निर्देशानुसार तीन चरणों में किया जा रहा है. पावर पम्प और हैंड पम्प में ब्लीचिंग पावडर का घोल बनाकर व्यापक छिड़काव किया जा रहा है. इसके अंतर्गत आज दूसरे चरण में पावर पम्प, हैंड पम्प में डिसइन्फेक्शन कार्य अभियान चलाकर नगर निगम जोन 8 जल विभाग की टीम द्वारा वार्डों में किया गया. अभियान की सतत मॉनिटरिंग का कार्य नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर श्रीमती राजेश्वरी पटेल द्वारा किया जा रहा है. सभी जोन कमिश्नर जोनवार क्षेत्र में मॉनिटरिंग निर्देशानुसार कर रहे हैँ. पहला चरण अभियान के अंतर्गत विगत 25 जून को चलाया गया. तीसरा चरण जोन क्षेत्र के वार्डो में स्थित पावर पम्प और हैंड पम्प में डिसइन्फेक्शन हेतु निर्देशानुसार जल कार्य विभाग द्वारा सभी 10 जोनों के वार्डो के पावर और हैंड पम्प में वर्षा काल में जलजनित रोगों की कारगर रोकथाम हेतु चलाया जायेगा.
आर.शर्मा
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment