(रायपुर) वर्षा-बदली छाने के कारण जल्द पकने वाली धान की फसल पर पड़ रहा विपरीत प्रभाव
- 04-Oct-25 09:01 AM
- 0
- 0
0- भूरा माहू एवं अन्य कीट धान की पकने वाली फसल को पहुंचा रहे क्षति
रायपुर,04 अक्टूबर(आरएनएस)। ओडि़शा के पास अवदाब बनने के कारण इस समय छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, संभाग में अच्छी वर्षा हो रही है। महासमुंद जिले के पिथौरा तथा रायपुर के आरंग ब्लॉक में तेजी हवा के कारण धान के जल्द पकने वाले फसलों पर विपरीत असर पड़ रहा है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक के अनुसार ओडि़शा के पास एक अवदाब का क्षेत्र उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर पहुंच गया है, जिसके कारण आज मध्यम से हल्की वर्षा हो रही है। कहीं-कही भारी वर्षा होने की संभावना है। पिछले एक हफ्ते से बदली एवं वर्षा होने के कारण धान की जल्द पकने वाले फसलों पर विपरीत असर पड़ रहा है। वहीं कही अनेक स्थानों भूरा माहू का प्रकोप फैल रहा है, जिससे किसान चिंतित हैं।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक के अनुसार एक अवदाब अंदरुनी उड़ीसा के ऊपर स्थित है तथा यह 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसके शुरुआती दौर में उत्तर उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए अंदरुनी उड़ीसा और उसके बाद उत्तर की ओर आगे बढ़ते हुए उत्तर छत्तीसगढ़ के उपर पहुंचने के बाद, इसके लगातार कमजोर होकर एक चिन्हित निम्न दाब के क्षेत्र के रूप में अगले 24 घंटे में परिवर्तित होने की संभावना है। एक द्रोणिका अंदरुनी उड़ीसा के उपल स्थित अवदाब के केंद्र से उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश तक छत्तीसगढ़ से होते हुए 1.5 किलोमीटर से 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक के अनुसार प्रदेश में 1-2 स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने और भारी वर्षा होने की संभावना है । भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: उत्तर छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है। चार अक्टूबर के बाद वर्षा की गतिविधि में लगातार कमी होने की संभावना है।
आर. शर्मा
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...