(रायपुर) वर्षा से सड़कों की परत उखड़ रही, दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा

  • 30-Sep-25 07:59 AM

0-स्पीड ब्रेकर और गड्डे से पैदल चलने वाले और छोटे वाहन चालक परेशान

रायपुर, 30 सितबंर (आरएनएस)। राजधानी में इस समय प्रमुख मार्गों में वर्षा के पश्चात गड्डे में सड़क या सड़क में गड्डे को लेकर राजधानीवासी काफी परेशान हैं। इस समय राष्ट्रीय राजमार्ग तथा सर्विस रोड में उखड़ी सड़कों के कारण दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है तथा लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी में उखड़ी सड़कों के कारण तथा स्पीड ब्रेकर की बढ़ती संख्या से ऑटो चालकों एवं ई-रिक्शा कही भी पलट जाता है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। छोटे वाहनों एवं पैदल चलने वालो को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रिंग रोड़ के दोनों सर्विस रोड के हालात बहुत खराब है, पचपेढ़ी नाका, भाटागांव चौक से लेकर प्रमुख सड़कें भी उखड़ गई है। कई बार वाहन चालक गड्डों से बचने के चक्कर में गिर जाते हैं। लोगों द्वारा मरम्मत की मांग की जा रही है। गड्डों को अस्थायी रूप से पत्थर या मुरूम डालकर भर दिया जाता है, जिससे सड़की हालत जस का तस हो जाता है। सड़कों की हालत बदलने डामरीकरण के नाम पर करोड़ों रूपए खर्च की जाती है, लेकिन स्थिति जस की तस रहती है। बंजारी चौक से राजभवन की तरफ जाने वाली सड़क भी काफी खराब है, इधर पीली बिल्डिंग फाफाडीह, कृषि मंडी रेलवे क्रांसिंग, राजकुमार कॉलेज के सामने एवं अग्रसेन चौक के पास हालत दयनीय है, इसके कारण गरबा खेलने जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर वाहनों का भी दबाव बढ़ता जा रहा है, इससे सड़क दबती है जिससे गड्डे का रूप धारण कर लेते हैं।

लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने कहा कि बारिश थमते ही सड़कों का मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा। फिलहाल वर्षा हो रही है। आर्किटेक्ट मनीष पिल्लीवार का कहना है कि सड़कों के निर्माण के तकनीकी त्रुटियां हैं, सड़क किनारे पानी भरने से सड़कें कमजोर हो जाती हैं, पानी भरने सड़क कमजोर होकर टूटने लगती है, सड़क का ढाल दोनों तरफ होना चाहिए, ताकि पानी आसानी बह सके।  बारिश के बाद टूटी सड़कों से उड़ रही धूल से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है।
आर. शर्मा
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment