(रायपुर) वित्त मंत्री चौधरी ने सहयोग केंद्र में कार्यकर्ताओं एवं आमजन के आवेदनों का किया निराकरण

  • 13-Oct-25 03:43 AM

० 14 अक्टूबर को उप मुख्यमंत्री साव सहयोग केंद्र पहुँचेंगे
रायपुर, 13 अक्टूबर (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रदेश के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने सोमवार को कार्यकर्ताओं आमजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनीं। प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए लोगों के आवेदनों एवं शिकायतों के निराकरण  हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सोमवार को सहयोग केंद्र में कार्यकर्ताओं की ओर से 100 से आवेदन आए। इस अवसर पर सहयोग केंद्र प्रभारी सच्चिदानंद उपासने, प्रदेश कार्यालय मंत्री अशोक बजाज सहित पदाधिकारीगण व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। कल मंगलवार 14 अक्टूबर को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव सहयोग केंद्र में उपस्थित रहकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई कर उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करेंगे।


)




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment