(रायपुर) विधानसभा अध्यक्ष से संगवारी भवन मांगने पहुंचे मेडिकल छात्र

  • 28-Sep-25 02:48 AM

रायपुर, 28 सितम्बर (आरएनएस)। राजधानी रायपुर चिकित्सा महाविद्यालय के छात्रों को रहने की भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मेडिकल छात्रों ने प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से मुलाकात कर बीते दिनों संगवारी भवन को हॉस्टल के रूप में मांगा। छात्रों की इस मांग का समर्थन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) रायपुर ने किया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मांग की है कि, हॉस्टल भवन का निर्माण पूरा होने तक छात्रों के लिए ऑप्शनल व्यवस्था की जाए। एसोसिएशन ने बताया कि, डॉ सिंह ने पूरे मामले पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। संभव है कि जल्द की समस्या का हल निकल जाएगा। दरअसल, 20 अगस्त को कॉलेज प्रबंधन ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया था कि अब किराए के लिए बिल्डिंग तलाश रहा है। 200 छात्रों के लिए सर्वसुविधायुक्त बिल्डिंग के लिए 1 सितंबर तक प्रस्ताव भेजने को कहा गया है। महीने भर से ज्यादा होने के बाद भर कोई बिल्डिंग अब तक मिली नहीं है। जिसके बाद छात्र ऑप्शनल व्यवस्था की मांग लेकर विधानसभा अध्यक्ष के पास पहुंचे थे। छात्रों ने सुझाव दिया है कि संगवारी भवन में 55 फ्लैट्स हैं। इनमें से सिर्फ 3 ही ऑक्यूपाइड हैं। बाकी लंबे समय से खाली हैं। ऐसे में 50 फ्लैट्स भी स्टूडेंट को अलॉट कर दिए जाएं तो समस्या का हल हो जाएगा। आईएमए रायपुर ने कहा है कि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो चिकित्सा छात्र असमान परिस्थितियों और स्लम जैसे माहौल में रहने को मजबूर हो जाएंगे।
त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment