
(रायपुर) विधानसभा में ईडी की कार्रवाई पर हंगामा, कांग्रेस विधायकों ने किया दिनभर का बहिष्कार
- 18-Jul-25 09:22 AM
- 0
- 0
रायपुर, 18 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा में शुक्रवार को उस समय राजनीतिक तापमान बढ़ गया जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर की गई कार्रवाई का मामला सदन में उठा। इस दौरान कांग्रेस विधायकों ने ईडी की छापेमारी और भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में लिए जाने पर कड़ा विरोध जताया।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने सदन में इस मुद्दे को जोरशोर से उठाते हुए कहा कि ईडी की यह कार्रवाई सरकार के दबाव में की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज भूपेश बघेल के बेटे का जन्मदिन है और ऐसे दिन उसे हिरासत में लिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। डॉ. महंत ने इस कार्रवाई को लोकतंत्र के खिलाफ बताते हुए दिनभर की कार्यवाही के बहिष्कार की घोषणा की।
कांग्रेस विधायकों ने विरोध स्वरूप सदन से वाकआउट किया और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के कक्ष में आपातकालीन बैठक की। इस बैठक में भूपेश बघेल समेत कांग्रेस के सभी विधायक मौजूद रहे। बैठक में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ आगामी रणनीति पर चर्चा की गई।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...