(रायपुर) विधायक की ध्वजा यात्रा पूरी, रतनपुर महामाया मंदिर के दर्शन किए

  • 29-Sep-25 02:55 AM

रायपुर, 29 सितम्बर (आरएनएस)। बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की ध्वजा यात्रा ने 200 किलोमीटर की दूरी तय कर समाप्त हुई। रविवार की रात यह यात्रा रतनपुर पहुंची, जहां मां महामाया के दर्शन कर इसका समापन हुआ. इस अवसर पर प्रदेश के वनमंत्री केदार कश्यप भी पदयात्रा में शामिल हुए और पदयात्रियों के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। बताते चलें यात्रा के छठवें दिन सेंदरी लोफंदी, अमतरा, पेंडरवा, रानीगांव और मदनपुर होते हुए रात आठ बजे रतनपुर के महामाया मंदिर पहुंची. वनमंत्री केदार कश्यप ध्वज यात्रा में शामिल होने विशेष रूप से पहुंचे. उन्होंने पदयात्रियों के साथ पैदल चलकर मंदिर में देवी का आशीर्वाद लिया. विधायक शुक्ला ने उन्हें चुनरी भेंट की. मंत्री कश्यप ने ध्वज यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि नवरात्रि काल में पदयात्रा करना कठिन साधना है। मां महामाया देवी इस यात्रा से पूरे प्रदेश में सनातन संस्कृति की अविरल धारा प्रवाहित करें, यही कामना है. यात्रा के समापन पर विधायक शुक्ला ने कहा कि आदिशक्ति महामाया देवी प्रदेश और बेलतरा विधानसभा के सभी क्षेत्रवासियों को सुख-समृद्धि और दीर्घायु जीवन प्रदान करें।
त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment