(रायपुर) विधायक मेरे सामने कहीं नहीं लगते"—बसंत अग्रवाल के बयान पर मचा सियासी घमासान, कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने

  • 16-Sep-25 09:16 AM

रायपुर,16 सितंबर (आरएनएस)। भाजपा नेता और समाजसेवी बसंत अग्रवाल का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि "विधायक मेरे सामने कहीं नहीं लगते।" यह टिप्पणी उन्होंने राजधानी रायपुर में रविवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान की, जब वे बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की प्रस्तावित कथा को लेकर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

इस दौरान एक पत्रकार के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "एक तरफ मंत्री, दूसरी तरफ मुझे खड़े कर लो, देख लीजिएगा किसे ज्यादा नमस्कार होगा।" इस बयान के बाद सियासी हलकों में हलचल मच गई है।

**कांग्रेस का तंज, भाजपा में असंतोष**

कांग्रेस ने इस बयान को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए भाजपा के आंतरिक हालात पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस की तरफ से कहा गया कि जब कोई व्यक्ति पार्टी के विधायकों और मंत्रियों की तुलना में खुद को अधिक प्रभावशाली बताता है, तो यह पार्टी की आंतरिक स्थिति पर भी सवाल खड़े करता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की ज़रूरतों पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी है, क्योंकि प्रदेश कई चुनौतियों का सामना कर रहा है।

**भाजपा विधायक अजय चंद्राकर की प्रतिक्रिया**

बसंत अग्रवाल के इस बयान पर भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "भगवान उसे और आगे बढ़ाए। आत्मविश्वास के पीछे ताकत जरूर होती है, लेकिन अगर कोई खुद को भगवान कहे, तो क्या वह सच में भगवान हो जाएगा?" उनका यह बयान इस मामले को लेकर पार्टी के भीतर मतभेद की ओर इशारा करता है।

**पिछले चुनाव से जुड़ा है संदर्भ**

गौरतलब है कि बसंत अग्रवाल ने 2023 के विधानसभा चुनाव में रायपुर पश्चिम से भाजपा का टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने वरिष्ठ नेता राजेश मूणत को उम्मीदवार बनाया, जिन्होंने चुनाव में जीत हासिल की थी। बसंत अग्रवाल रायपुर में धार्मिक आयोजनों और सामाजिक गतिविधियों के अलावा एक प्रमुख जमीन व्यवसायी के रूप में भी जाने जाते हैं।

---




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment