(रायपुर) वीआईपी रोड के कैफे-बार पर पुलिस की सख्ती, नियम उल्लंघन पर कई गिरफ्तार

  • 29-Sep-25 05:27 AM


रायपुर, 29 सितम्बर (आरएनएस)। राजधानी रायपुर में वीआईपी रोड और उसके आसपास संचालित हो रहे होटल, कैफे और बारों पर पुलिस ने सख्त रवैया अपनाया है। देर रात नियमों की अनदेखी कर व्यवसाय चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। शनिवार रात चली छापेमारी में पुलिस टीमों ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से जुड़े 11 संचालकों और प्रबंधकों को हिरासत में लिया।
एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। जांच के दौरान आधी रात के बाद भी खुले पाए गए कुछ प्रतिष्ठानों पर कानून के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, इन संस्थानों में कई तरह के नियमों का उल्लंघन हो रहा था—जैसे कि बिना लाइसेंस शराब परोसना, तय समय सीमा के बाद कैफे संचालित करना, और नो पार्किंग एरिया में गाडिय़ाँ खड़ी करवाना। इसके अलावा मंदिरहसौद, विधानसभा, माना और अभनपुर क्षेत्रों में स्थित 50 से अधिक होटल, ढाबा और फार्म हाउस के संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। इन्हें भविष्य में नियमों के उल्लंघन से बचने की चेतावनी दी गई है, ताकि अगली बार उल्लंघन पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जा सके। गुमाश्ता एक्ट के उल्लंघन के मामले में पूर्व में भी डेढ़ दर्जन संस्थानों के लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा पुलिस द्वारा नगर निगम और जिला प्रशासन को भेजी गई थी। इनमें से कुछ जगहों पर अवैध रूप से नशे के सामान की बिक्री की आशंका भी जताई गई है। शनिवार रात की कार्रवाई में जिन व्यवसायियों पर कार्रवाई की गई, उनमें एफएमएप कैफे (वीआईपी रोड) के किशोर लोहिरा, सन्नी नागपाल और हिमांशु नागपाल, 007 कैफे के आदित्य गुप्ता, मंगल यादव और अभिषेक श्रीवास्तव, मरीन ड्राइव स्थित चाट डी हट्टी के ऐश्वर्य बाघ, मोमो मैजिक के विनोद तामंग, अग्रसेन चौक के मंडल पान पैलेस के समीर मंडल और लभांडीह स्थित अतरंगी पान पैलेस के ऋषभ मोटवानी शामिल हैं। इन सभी को थाने लाकर पूछताछ की गई और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। विशेष रूप से आदित्य गुप्ता, मंगल यादव और अभिषेक श्रीवास्तव को पहले भी समझाइश दी जा चुकी थी, लेकिन आदेश की अनदेखी करते हुए उन्होंने 12 बजे के बाद भी संचालन जारी रखा। कोर्ट के आदेश पर इन तीनों को जेल भेज दिया गया है।
बंछोर
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment