(रायपुर) वीआईपी रोड बनेगी वन-वे, 22 सितंबर से लागू होगा नया ट्रैफिक नियम, उल्लंघन पर 2500 का जुर्माना

  • 22-Sep-25 05:44 AM


रायपुर, 21 सितम्बर (आरएनएस)। रायपुर शहर की वीआईपी रोड पर लगातार हो रहे सड़क हादसों और एयरपोर्ट मार्ग पर लगने वाले जाम को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। 22 सितंबर से वीआईपी रोड का मुख्य मार्ग यानी मध्य लेन वन-वे कर दी जाएगी। अब श्रीराम मंदिर से नवा रायपुर एयरपोर्ट गेट तक केवल एकतरफा यातायात की अनुमति होगी, जबकि एयरपोर्ट से आने वाले वाहनों को दोनों ओर की सर्विस रोड से गुजरना होगा। इस नए ट्रैफिक सिस्टम को लागू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य हादसों को रोकना और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाना है। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ?2500 का जुर्माना लगाया जाएगा और ई-चालान जारी होगा।
प्रशासन की ओर से यह फैसला हाल ही में कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया। इसके बाद नगर निगम, परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने वीआईपी रोड का निरीक्षण किया। माना और तेलीबांधा थाना क्षेत्र में आने वाली इस सड़क पर बीते 20 महीनों में 55 सड़क हादसे हो चुके हैं, जिनमें 16 लोगों की मौत और 59 लोग घायल हुए। इसके अलावा इस रोड पर स्थित फार्म हाउस और होटलों में होने वाले आयोजनों के कारण ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या बनी रहती थी, जिससे एयरपोर्ट की ओर जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। नए ट्रैफिक सिस्टम के तहत ग्राम टेमरी, ग्राम फुंडहर चौक, मौलश्री विहार, माना पीटीएस चौक और एयरपोर्ट एंट्री पॉइंट सहित कई प्रमुख स्थानों पर रॉन्ग-वे डिटेक्शन कैमरे लगाए जा रहे हैं। साथ ही, पूरे मार्ग की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नियमों का सख्ती से पालन करें ताकि सड़क हादसों में कमी लाई जा सके और एयरपोर्ट की ओर यात्रा आसान और सुरक्षित हो सके।
बंछोर
०००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment