(रायपुर) वीआईपी रोड में शुरू हुआ वन-वे नियम, नियम तोड़ा तो भारी जुर्माना तय

  • 22-Sep-25 02:12 AM

० - 20 महीनों में माना और तेलीबांधा थाना क्षेत्र हुए 55 सड़क हादसे
रायपुर, 22 सितम्बर (आरएनएस)। वीआईपी रोड पर लगातार हो रहे हादसों और जाम की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। सोमवार से इस मार्ग को वन-वे कर दिया गया है। आदेश का पालन न करने वालों पर ?2500 का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं नए नियम के मुताबिक एयरपोर्ट जाने और आने वाले वाहन दोनों ओर बनी सर्विस रोड का इस्तेमाल कर सकेंगे। सीसीटीवी कैमरों के जरिए मार्ग की लगातार निगरानी होगी और नियम तोडऩे पर ई-चालान भेजकर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बतातें चलें कि बीते 20 महीनों में माना और तेलीबांधा थाना क्षेत्र कुल 55 सड़क हादसे हुए, जिनमें 16 लोगों की मौत और 59 लोग घायल हुए। इसके अलावा एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को अक्सर जाम का सामना करना पड़ता था। फार्महाउसों और होटलों में शादी-ब्याह एवं अन्य आयोजनों के चलते ट्रैफिक दबाव और बढ़ जाता था। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने उपरोक्त कदम उठाया है। हालांकि नए नियम के लागू होने से पहले दिन लोगों का खासा परेशानी हुई। यहां खड़े ट्रैफिक सिपाहियों ने उन्हें समझाइश दी। वहीं जिन्हें जानकारी थी उन्होंने सर्विस रोड से आवागमन किया। बीते दिनों सड़क सुरक्षा की बैठक लेकर बनाया गया प्लान कलेक्टर की अध्यक्षता में बीते दिनों हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में वीआईपी रोड को वन-वे बनाने का निर्णय लिया गया। इसके बाद नगर निगम, परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने स्थल निरीक्षण कर रूट को अंतिम रूप दिया। साथ ही ट्रैफिक का संचालन किस तरह से किया जाएगा इस संबंध में व्यापक रणनीति भी बैठक में ही तय की गई। ऐसे होगी निगरानी बनाए गए प्लान के मुताबिक विमानतल प्रवेश मार्ग, माना पीटीएस चौक, ग्राम टेमरी, ग्राम फुंडहर चौक और मौलश्री विहार से मध्य मार्ग में प्रवेश बंद रहेगा। इन स्थानों पर रॉन्ग-वे डिटेक्शन कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी मदद से ई-चालान जारी होगा। नियम नहीं मानने वालों पर 2500 रूपए का जुर्माना भी लगाया जाएगा। त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment