(रायपुर) व्यापारी का मोबाइल हैककर ठग ने की शॉपिंग

  • 21-Sep-25 01:48 AM

० व्यापारी ने एपीके फाइल डाउनलोड किया था, उसके बाद हुई घटना
रायपुर, 21 सितम्बर (आरएनएस)। राजधानी रायपुर में व्यापारी का मोबाइल फोन हैक कर ठग ने शॉपिंग की है। ठग ने व्यापारी को व्हाट्सएप ग्रुप पर आरटीओ चालान के बहाने एपीके फाइल भेजा था। जिसे व्यापारी ने डाउनलोड कर लिया। इससे उसका मोबाइल हैक हो गया। ठग ने इसका फायदा उठाकर व्यापारी के बैंक अकाउंट से जमकर शॉपिंग कर ली। जब पैसे कटने का मैसेज व्यापारी के पास आया तब उसने पुलिस को सूचना दी। यह पूरा मामला मोवा पंडरी थाना क्षेत्र का है। थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई जिसमें बताया कि वह दलदल सिवनी में रहता है। उसके खुद का बिजनेस है। 30 अगस्त को रात 10 बजे उनके मोबाइल नंबर के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर आरटीओ के चालान के नाम पर एपीके फाइल आया। जिसे उन्होंने टच करके डाउनलोड कर लिया। 31 अगस्त को सुबह जब उन्होंने अपना मोबाइल चेक किया तो उसमें स्विगी, बिग बॉस्केट, फोन पे, फ्लिपकार्ट का ओटीपी आया था। बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड क्रेडिट कार्ड से तीन मोबाइल फोन और एक गिफ्ट वाउचर खरीदने का मैसेज आया था।जिसका डिलीवरी मुंबई में दिया गया था। यह पैसे उसके अकाउंट से कट गए थे। इसके अलावा जिओ मार्ट और बिगबास्केट से राशन सामान खरीदने का भी मैसेज आया। इन सामान की डिलीवरी सूरत गुजरात में दिख रही थी। त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment